64 मेगापिक्सल का DSLR जैसा कैमरा और 67 वॉट की फॉस्ट चार्जिंग, Oppo का बेस्ट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!
Oppo F27 Pro+ दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है डेस्क पिक और मिडनाइट नेवी में आता है और यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स मैं आता है 8 GB RAM + 128 GB Storage और 12 GB RAM + 256 GB internal Storage में अवेलेबल है।
इसका सबसे सस्ता वेरिएंट ₹27,999 में है, और इसका टॉप वेरिएंट ₹29,999 के आस पास है।
डिस्पले- इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का फुल एचडी प्लस FHD+ अमोलेड डिस्पले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
प्रोसेसर- स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 Processor दिया गया है, इसे Adreno GPU के साथ कनेक्ट किया गया हैं।
स्टोरेज- 8GB+ 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+ 256 GB।
कैमरा- कैमरा सेटअप की बात करे तो ड्यूल कैमरा सेटअप की पेशकश की गई है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का OB64B प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस लगा है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
अन्य फीचर्स- Oppo F27 Pro Plus 5G में IP68,69 दस्त और वाटरप्रूफ रेटिंग मिल जाती है। इसके साथ ड्यूल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्ल्यूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर इत्यादि जैसे सेंसर मौजूद है।
ओएस- इसमें Oppo UI 6 बेस्ड एंड्रॉयड 15 OS दिया गया है।
बॉक्स में- 1 चार्जिंग केबल, 1 एडाप्टर, 1 स्मार्टफोन, 1 यूजर मैनुअल, 1 सिम इंजेक्टर टूल, 1 TPU ट्रांसपेरेंट केस।

No comments: